Sunday, October 23, 2011

दीपावली......!!


कहते है
दीवाली आती है
लक्ष्मी भी साथ लाती है !
सच तो यह है कि
लाती नहीं, ले जाती है !
यह नहीं कहता कि
दीवाली न मनाओ !
लेकिन व्यर्थ ही में
मुद्रा यूँ न गवाओं !
उन्हीं का कर योग
तुम करो विनियोग
कुछ करों क्रय
बनो सक्रिय
ताकि कह सको कि
यह दीपावली की भेंट है !
वरना, तुम्हारा तो
बस मटियामेट है .....!!

5 comments:

  1. बहुत ही अच्छा संदेश!
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ सर!

    सादर

    ReplyDelete
  2. सार्थक संदेशपरक प्रस्तुति....
    आपको सपरिवार दीप पर्व की सादर बधाईयां

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर dinesh भाई .

    ReplyDelete
  4. very good sir HAPPY DIWALI

    ReplyDelete