Sunday, February 13, 2011

पहचान...?

क्या है तुम्हारी आज पहचान !
सारी दुनिया है तुमसे अन्जान !!
आज तुम पहचाने जाते हो....
केवल तुम्हारे अपने पिता क़े नाम से !
कुछ ऐसा कर जाओ कमाल कि,
पिता पहचाना जाये तुम्हारे नाम से !!
आज तो तुम नित नए दिन मनाते फिरते हो !
न जाने कब कहा उठते और कब गिरते हो !!
कितने भी दिन मना लो
आज ये दिन, कल फिर वो दिन !
नहीं मना पाओगे
३६५ से ज्यादा दिन !!
कभी इसके बिन...
कभी उसके बिन !!

3 comments: